मन में तू हिम्मत रख
मन मे तू हिम्मत रख,
आसमां छुने की तू हिम्मत कर।
अपनी तू जज्बातें ढक
लोगों की न तू परवाह कर।
शिद्दतों से न तू डर,
हिम्मतों से आगे बढ़।
बस मन मे हिम्मत रख,
गगन मे उड़ जा फैला के पर.
- नीतू
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा नीतू इसी तरह लगे रहो और अच्छा अच्छा ज्ञानवर्धक चीजें पोस्ट करते रहो
जवाब देंहटाएं